खरमास शुरू, विवाह पर लगा विराम, जानें साल 2024 में कब है विवाह के मुहूर्त

Kharmas begins, pause on marriages, know when is the auspicious time for marriage in the year 2024
इस खबर को शेयर करें

Kharmas 2023-2024, Vivah Muhurat: आज से खरमास के शुरू होते ही मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, शादी से जुड़े समस्त कार्यों पर पर एक माह तक के लिए विराम लग गया है. खरमास की अवधि को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.

खरमास के दौरान सूर्य-विष्णु जी की पूजा, जप, तप, दान करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं खरमास 2024 में कब समाप्त होंगे, साथ ही नए साल में शादी की शहनाईं कब-कब बजेंगी.

खरमास 2024 में कब होंगे समाप्त ? (Kharmas 2024 End Date)

पंचांग के अनुसार आज 16 दिसंबर 2023 को शाम 04 बजकर 09 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास की समाप्ति 15 जनवरी 2024 को होगी. इस दिन सूर्य देव देर रात 02 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास के एक महीने विवाह नहीं होंगे.

विवाह मुहूर्त 2024 कब-कब बजेगी शहनाईं ? (Vivah Muhurat 2024)

15 जनवरी 2024 के बाद से शादी की शहनाईंयां फिर से गूंजेगी. नए साल 2024 में 58 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे. सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी और नवंबर में शादियां होंगी. मई-जून में गुरु अस्त होंगे इसलिए इन दो महीनों में शादी के मुहूर्त नहीं हैं. 16 जुलाई-12 नवंबर तक चातुर्मास के चलते विवाह पर रोक लगी रहेगी.

माह 2024शादी की तारीखविवाह के कुल दिन
जनवरी 2024 विवाह
16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,319 दिन
फरवरी 2024 विवाह4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 2911 दिन
मार्च 2024 विवाह1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 1210 दिन
अप्रैल 2024 विवाह 18, 19, 20, 21, 226 दिन
नवंबर 2024 विवाह12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 2911 दिन
दिसंबर 2024 विवाह4, 5, 9, 10, 14, 156 दिन