Lok Sabha Election: 11 बूथों पर वोट बहिष्कार, 71 शिकायतें; बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 59.52%

Lok Sabha Election: Vote boycott at 11 booths, 71 complaints; Second phase voting in Bihar 59.52%
Lok Sabha Election: Vote boycott at 11 booths, 71 complaints; Second phase voting in Bihar 59.52%
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अमूमन शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में कुल 11 बूथों पर विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इनमें किशनगंज के अमौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-48,49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या -92 एवं 93 तथा बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या- 192 शामिल हैं।

मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी शिकायतों का ससमय निबटारा किया गया। इन क्षेत्रों में 98.91 लाख नकद, 72,747 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया, जिसका मूल्य 2.62 करोड़ रुपये है। दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दूसरे चरण में 9322 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

इस चरण में रिजर्व सहित कुल 11,887 कंट्रोल यूनिट, 11,769 बैलेट यूनिट तथा 12,665 वीवीपैट का उपयोग हुआ। इनमें 59 सीयू, 53 बीयू तथा 188 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए। जबकि 36 सीयू, 36 बीयू एवं वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदले गए। इस चरण के चुनाव में आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी। इस चरण के चुनाव के लिए 5 सामान्य प्रेक्षक, 6 व्यय प्रेक्षक, 3 पुलिस प्रेक्षक, 1203 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती की गयी। प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल पुलिस अधिकारी एडीजी, मुख्यालय जेएस गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं बिहार में दूसरे चरण में भी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का औसत गिर गया। पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में औसत मतदान में पांच फीसदी की कमी 2019 की तुलना में दर्ज की गयी थी। वहीं, दूसरे चरण के चुनाव में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका में शुक्रवार को हुए मतदान में भी 2019 की तुलना में 3.40 फीसदी की कमी दर्ज की गयी। इस चरण में 59.52 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हीं क्षेत्रों में कुल 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।

किशनगंज में 64 प्रतिशत, कटिहार में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया में 63.00 प्रतिशत, भागलपुर में 52 प्रतिशत एवं बांका में 54 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण के मतदान के साथ ही 50 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।