गुम या चोरी हो गया है Smartphone? पहली फुरसत में करें ये 5 काम; नहीं होना पड़ेगा परेशान

Lost or Stolen Smartphone? Do these 5 things in your first spare time; don't have to worry
Lost or Stolen Smartphone? Do these 5 things in your first spare time; don't have to worry
इस खबर को शेयर करें

Smartphone हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हर काम फोन से किए जा सकते हैं. बैंक का काम हो या फिर पेमेंट करना हो. हर चीज के लिए फोन ही काम आता है. फोन हाथ में हो तो सारे काम चुटकियों में हो जाते हैं. लेकिन फोन गुम हो जाए तो कुछ समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. कभी कैब में तो कभी ऐसी जगह फोन छोड़ देते हैं. जहां चोरी होने की ज्यादा संभावना होती है. लेकिन बता दें अगर आपका फोन गुम या चोरी हो गया है तो आपको पहली फुरसत में ये 5 काम करने चाहिए. इसके बाद आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी…

1. डेटा को तुरंत करें रिमूव
फोन चोरी होता है तो सीधा असर जेब पर पड़ता है, लेकिन उससे भी ज्यादा कीमत होता है डेटा. जो आपके चोरी हुए फोन में स्टोर होता है. गलत हाथों में पड़ने से पहले आप डेटा को रिमूव कर सकेत हैं. आईफोन यूजर्स iCloud.com पर जाकर फाइंड डिवाइस फीचर से डिवाइस के डेटा को रिमूव कर सकते हैं. एंड्रॉइड फोन गूगल से अकाउंट जुड़ा होता है.

2. अपने फोन को ट्रैक करें
चोरी या गुम हुए फोन को ट्रैक भी किया जा सकता है. आईफोन फाइंड माय आईफोन फीचर के साथ आता है. डिवाइस सिर्फ तभी दिखेगा जब ऑनलाइन होगा.

3. बैंक अकाउंट्स को करें सेव
फोन में बैंक अकाउंट्स अक्सर ओपन रहते हैं. वहां पर आसानी से सेंध लगाया जा सकता है. अगर फोन गुम हो जाए तो बैंकिंग डिटेल्स को तुरंत हटा दें. आप अपने सभी नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल लें. ऐसे में अगर आपके नेट बैंकिंग पासवर्ड शॉपिंग आदि के दौरान ऑटो सेव हो जाते हैं तो वे अमान्य हो जाएंगे. इसके अलावा ATM PIN को भी बदल दें.

4. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी पासवर्ड बदलें
स्मार्टफोन में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऑन रहते हैं. घोटाले के लिए इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप अपने सभी सोशल मीडिया पासवर्ड बदलें और सुनिश्चित करें कि आप उस खतरे से सुरक्षित रहने के लिए सभी डिवाइस से लॉगआउट कर लें.

5. सिम कार्ड को करें ब्लॉक
गुम या चोरी होने पर सिम कार्ड को सबसे पहले ब्लॉक कराएं. पुलिस में FIR करने के बाद टेलीकॉम नेटवर्क स्टोर पर जाएं और तुरंत सिम कार्ड को ब्लॉक करा दें.