मुजफ्फरनगर में स्कूलों को सौंपे गए मंदिरों मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर

Loudspeakers removed from temples, mosques handed over to schools in Muzaffarnagar
Loudspeakers removed from temples, mosques handed over to schools in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मंदिरों और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूलों को सौंप गया है। अब इनसे स्कूलों में बच्चों को निर्देश देने, पीटी आदि कार्यक्रम होंगे।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर पिछले माह मंदिरों और मस्जिदों समेत अन्य धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब स्कूलों में बच्चों को अनुशासित करने और निर्देश देने के लिए काम आएंगे। मुजफ्फरनगर में 18 स्कूलों को पुजारियों और मौलवियों द्वारा लाउडस्पीकर प्रदान किए गए। इनका उपयोग अब विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम के अलावा बच्चों को अनुशासन के लिए निर्देशित, पीटी कराने आदि में किया जाएगा। हालांकि, इनकी आवाज उतनी ही रखी जाएगी जिससे वह स्कूल परिसर के बाहर ना आ सकें।