
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore Madhya Pradesh) की विजय नगर पुलिस के पास ऐसा मामला पहुंचा है, जिसने सबको चौंका दिया. दरअसल, महू के एक सैन्य अफसर की पत्नी विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून पर गई थी. अफसर की पत्नी को उम्मीद थी कि उनके बाल पहले से आकर्षक हो जाएंगे, लेकिन अफसर की पत्नी का आरोप है कि घटिया किस्म के केमिकल का उपयोग उनके बालों पर किया गया, जिससे उनके बाल खराब हो गए.
8 मई को अफसर की पत्नी हेयर रेमोडिंग के लिए आईं थीं. इस दौरान कर्मचारी ने हानिकारक केमिकल का उपयोग किया, जिसके चलते अफसर की पत्नी के बाल जल गए. गुस्से में आकर महिला ने विजय नगर पुलिस में सैलून संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संचालक शुभम गुप्ता सहित मैनेजर भावना विजय तलरेजा और कर्मचारी राजकुमार प्रकाशसिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि हेयर ट्रीटमेंट करने के दौरान सैलून कर्मचारी ने कुछ ऐसे केमिकल का उपयोग किया, जिसके चलते उनके बाल जल गए. 8 मई को अफसर की पत्नी हेयर ट्रीटमेंट कराने के लिए इंदौर के एक नामी सैलून में पहुंची थी. महिला की शिकायत पर विजय नगर पुलिस में सैलून संचालक सहित 3 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार नहीं किया है.