मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी प्रकोप, दिन में 46 तो रात का तापमान 30 डिग्री के पार, 14 जिलों में लू का अलर्ट

Right now: Situation out of control due to scorching heat in Rajasthan, know when you will get relief
Right now: Situation out of control due to scorching heat in Rajasthan, know when you will get relief
इस खबर को शेयर करें

भोपाल : मध्य प्रदेश में मौसम आग उगल रहा है। पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के कारण पारा लगातार चढ़ रहा है। दिन का तापमान 46 तो रात का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है। यानी न दिन में चैन है न रात में। धार, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, खंडवा, रतलाम जिलों में लू का प्रभाव रहा। अगले 24 घंटों के लिए 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो आज चक्रवात के और कमजोर होकर अवदाब में बदलने का अनुमान है, जिसके कारण पूर्वी हवाएं और नमी दोनों आना कम होगी और मौसम शुष्क होने के साथ तापमान बढ़ेगा। पिछले 24 घंटों में हवाओं की दिशा बार-बार बदली, लेकिन रात से सुबह तक असानी के असर से पूर्वी हवाएं नमी के साथ आती रहीं। बादल और नमी के चलते रात में गर्माहट के साथ उमस परेशान करती रही। अनुमान है कि गुरुवार-शुक्रवार को असानी के कमजोर होने के साथ नमी आनी कम होगी। वहीं बादल छटेंगे, जिससे वातावरण शुष्क होगा और तापमान बढ़ेगा। अगले एक से दो दिनों में पूर्वी प्रदेश भी तपेगा। शुक्रवार से पूर्वी प्रदेश में भी लू चलने के आसार हैं, ऐसे में इस दिन से पूरे प्रदेश में लू की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़ों की ओर रुख करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी राजगढ़ में दर्ज की गई। राजगढ़ में 46, खरगोन में 45.9, रतलाम में 45.8, खंडवा में 45.1, धार में 45, शाजापुर में 44.5, गुना में 44, उज्जैन में 43.7, दतिया में 43.4, सिवनी-टीकमगढ़ में 43.2, सागर में 43 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो दमोह की रात सबसे गर्म रही। दमोह में 30.2, दतिया में 29.9, टीकमगढ़ में 29.8, जबलपुर में 29.6, उमरिया में 29.3, ग्वालियर में 29.2, सीधी में 29, होशंगाबाद में 28.5, खंडवा-खरगोन में 28.4, इंदौर-सतना में 28, सागर में 27.9, रतलाम में 27.8, नौगांव में 27.5, रीवा-गुना में 27.2, भोपाल में 27, बैतूल में 26.8, राजगढ़-उज्जैन में 26.5, रायसेन में 26.4, शाजापुर-खजुराहो-मंडला में 26 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटे का मौसम शुष्क रहा। धार, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, खंडवा, रतलाम जिलों में लू का प्रभाव रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान दतिया, गुना, ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नीमच, मंदसौर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड जिलों में लू चलने की संभावना है।