छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

Major administrative reshuffle in Chhattisgarh, 46 IPS officers transferred, see full list here
Major administrative reshuffle in Chhattisgarh, 46 IPS officers transferred, see full list here
इस खबर को शेयर करें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश के 46 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. रायपुर के नए अब आईपीएस संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है. इसके अलावा भी कई जिलों के एसपी का तबादला हुआ है. एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है. आईपीएस डी रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है.

25 जिलों के बदले गए एसपी
आईपीएस विजय अग्रवाल सरगुजा एसपी, आईपीएस विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा एसपी, आईपीएस रामकृष्ण साहू बेमेतरा एसपी, आईपीएस जितेंद्र शुक्ला दुर्ग एसपी, आईपीएस शशि मोहन सिंह जशपुर एसपी, आईपीएस रामकृष्ण साहू बेमेतरा एसपी, आईपीएस दिव्यांग पटेल रायगढ़ एसपी, आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी, आईपीएस शलभ सिन्हा जगदलपुर एसपी, आईपीएस सूरज सिंह कोरिया एसपी, आईपीएस संतोष कुमार सिंह रायपुर एसपी, आईपीएस दीपक झा को राजनांदगांव एसपी, आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर एसपी, आईपीएस आशुतोष सिंह महासमुंद एसपी, आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी कोरबा एसपी, आईपीएस जितेंद्र यादव बीजापुर एसपी, आईपीएस आंजनेय वाष्णेय धमतरी एसपी बनाया गया है.

आईपीएस गिरिजाशंकर जायसवाल बने मुंगेली एसपी
आईपीएस सरजु राम भगत बालोद एसपी, आईपीएस गिरिजाशंकर जायसवाल मुंगेली एसपी, आईपीएस अंकिता शर्मा सक्ति एसपी, आईपीएस रजनेश सिंह बिलासपुर एसपी, आईपीएस अजातशत्रु बहादुर सिंह, SP (ATS) रायपुर, आईपीएस चंद्रमोहन सिंह, एसपी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बनाया गया है. आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है. आईपीएस अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज का आईजी बनाया गया है. आईपीएस दीपांशु काबरा से परिवहन विभाग वापस लेते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में किया गया पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही आईपीएस संजीव शुक्ला को अब बिलासपुर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी निभाएंगे.