ऑस्ट्रेलिया में चूहों का आतंक, मचाया भयानक उत्पात, भारत से मंगाया जहर

इस खबर को शेयर करें

बोगान गेट: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में चूहों के आतंक से लोग परेशान हैं। ये चूहे न केवल कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि अब ये घरों में भी घुस गए हैं। ये बिजली के तार चबा रहे हैं जिससे घरों में आग लगने की घटनाएं तक सामने आई हैं। सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के किसानों को उम्‍मीद बंधी थी कि अच्‍छी बारिश के बाद उनकी कमाई होगी लेकिन चूहों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है।

कृषि मंत्री एडम मार्शल ने हाल में कहा था, ‘हम अब एक महत्वपूर्ण बिंदु पर हैं, जहां अगर हम वसंत तक चूहों की संख्या को कम नहीं करते हैं, तो हमें ग्रामीण और क्षेत्रीय न्यू साउथ वेल्स में एक पूर्ण आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।’

चूहों का प्रकोप केवल कृषि भूमि तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये अब घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे है। एक परिवार ने अपने घर में आग लगने के लिए बिजली के तार चबाने वाले चूहों को जिम्मेदार ठहराया। ब्रूस बार्न्स नामक एक व्यक्ति ने कहा कि वह मध्य न्यू साउथ वेल्स शहर बोगन गेट के पास अपने परिवार के खेत में फसल लगाकर एक तरह से जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बस फसल बोते हैं और उम्मीद करते हैं।’

Watch: ऑस्‍ट्रेलिया में ‘आकाश’ से हुई चूहों की बारिश, दहशत में आए लोग
राज्य सरकार ने इन चूहों से निपटने के लिए भारत से प्रतिबंधित जहर ब्रोमैडिओलोन के 5,000 लीटर (1,320 गैलन) का ऑर्डर दिया है। संघीय सरकार के नियामक ने अभी तक कृषि भूमि पर जहर का उपयोग करने के लिए आपातकालीन आवेदनों को मंजूरी नहीं दी है। बार्न्स ने कहा कि चूहे घरों की छतों और किसानों की पानी की टंकियों को मलमूत्र से प्रदूषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग इस पानी से बीमार हो रहे हैं।’

सरकारी शोधकर्ता स्टीव हेनरी ने कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि वसंत तक कितना नुकसान होगा। हेनरी की एजेंसी कृषि पर चूहों के प्रभाव को कम करने के लिए रणनीति विकसित कर रही है।