मोदी सरकार ने बजट से पहले ही देशभर के किसानों को दिया शानदार तोहफा, 2023 से किसानों को…

Modi government gave a great gift to farmers across the country even before the budget, from 2023...
Modi government gave a great gift to farmers across the country even before the budget, from 2023...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. ये खबर उन किसानों लिए बेहद ही काम की है जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त का लाभ ले रहे हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सरकार केंद्रीय बजट 2023 में इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली वार्षिक वित्तीय सहायता की राशि में वृद्धि का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वार्षिक सहायता राशि को चार किस्तों में 8,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.

बता दें कि वर्तमान में पीएम-किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है.

जानें कब आएगी अगली किस्त
माना जा रहा है कि सरकार जनवरी के आखिरी हफ्ते में पैसा ट्रांसफर करेगी. हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही एक शर्त ये भी है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों अपने राशन कार्ड की डिटेल अपलोड करनी होगी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी जमा करनी होगी.

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
अब Farmers Corner पर जाइए.
यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.