MP Board 10th Topper 2024: अनुष्का अग्रवाल बनीं एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

MP Board 10th Topper 2024: Anushka Aggarwal becomes MP Board class 10th topper, see the list of toppers here
MP Board 10th Topper 2024: Anushka Aggarwal becomes MP Board class 10th topper, see the list of toppers here
इस खबर को शेयर करें

MP Board Class 10th Toppers 2024: एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं को टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. इस साल कक्षा 10वीं यानी (हाई स्कूल) में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. उन्होंने गणित और विज्ञान में 100 अंक हासिल किए हैं.

बता दें कि इस साल, 827509 रेगुलर छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 8,21,491 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे और उनमें से कुल 4,77,075 छात्र की परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं.

MP Board Class 10th Result 2024: कैटेगरी वाइज परीक्षा पास करने वाले रेगुलर छात्रों की संख्या

– फर्स्ट डिविजन: 3,05,067
– सेकेंड डिविजन: 1,69,863
– थर्ड डिविजन: 2,145

MP Board Class 10th Toppers 2024: यहां देखें एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

रैंक 1 – अनुष्का अग्रवाल
रैंक 2 – रेखा रेबारी, इस्तिता तोमर, स्नेहा पटेल
रैंक 3 – सौरभ सिंह
रैंक 4 – सौम्या सिंह, जोयल रधुवंशी

16 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं को बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की गई थीं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया था, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे के बीच आयोजित की गई थीं.