MPBSE Admit Card 2022: एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इस खबर को शेयर करें

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 25 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेट्स की जानकारी के लिए बता दें कि अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे 31 जनवरी 2022 तक संशोधित कराया जा सकता है. छात्रों को इसके लिए एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आवेदन करना होगा.

इन स्टेप से डाउनलोड कर सकेंगे 10वीं 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड
एपमी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें.
एडमिट कार्ड 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें. (एक्टिव होने के बाद)
एक नया पेज खुल कर आएगा.
यहां पर लॉगिन क्रेडेन्शियल भरकर सब्मिट करें.
एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.

17 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2022 के मध्य से शुरू किया जाना है. हायर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, वहीं हाई स्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित होनी हैं.