मध्य प्रदेश में इस अभियान को मिली बड़ी सफलता, 13 हजार लापता बच्चों को मां-बाप से मिलवाया

इस खबर को शेयर करें

भोपाल। मध्य प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान (operation muskan) के अच्छे रिजल्ट निकल कर आ रहे हैं. साल 2021 में सरकार ने 13 हजार 108 बच्चों को तलाश कर उनके माता पिता के पास पहुंचाया है. इस दौरान 11 हजार 458 बच्चे गुम हुए हैं. साल 2021 में खोजे गए बच्चों में पिछले सालों में गुम हुए बच्चे शामिल हैं.

बेटियों को भी लाया गया घर
शिवराज सरकार (shivraj sarkar) ने गायब हुई बेटियों को वापस लाने के सघन प्रयास किए हैं. इसी की बदौलत 7100 से अधिक गुमशुदा लड़कियों को खोजकर उनके परिजनों के पास पहुंचाया जा सका है.

सीएम करते हैं निगरानी
बच्चों की गुमशुदगी को लेकर सरकार ज्यादा गंभीर हैं. खुद मुख्यमंत्री लगातार मानीटरिंग करते हैं. इस संबंध में उन्होंने पिछले साल कई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की. इन बैठकों में उन्होंने गुमशुदा बच्चों को खोजने पर काफी जोर दिया. इसी का नतीजा है कि गुम हुए 115% बच्चे बरामद कर लिए गए.

निगरानी के बाद भी बढ़े अपराध
इतनी निगरानी और प्रशासन की सतर्कता के बाद भी प्रदेश में बच्चों से संबंधित अपराधों में कमी नहीं आई. साल 2021 में बच्चों से संबंधित 14 हजार अपराध दर्ज किए गए. इनमें से 11458 मामले बच्चों के गुम होने के हैं.

साल 2016 से 2021 तक के आंकड़े
साल 2016 में 12068 बच्चे गुम हुए, इनमें से 8197 को खोज निकाला गया
साल 2017 में 14116 बच्चे गुम हुए, इनमें से 8834 को खोज निकाला गया
साल 2018 में 15320 बच्चे गुम हुए, इनमें से 9284 को खोज निकाला गया
साल 2019 में 11244 बच्चे गुम हुए, इनमें से 10878 को खोज निकाला गया
साल 2020 में 8864 बच्चे गुम हुए, इनमें से 8134 को खोज निकाला गया
साल 2021 में 11458 बच्चे गुम हुए, इनमें से 13108 को खोज निकाला गया

14 हजार बच्चों की तलाश अब भी जारी
6 सालों के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान 73 हजार से ज्यादा बच्चे गुम हुए हैं. इनमें से पुलिस और सहयोगी संस्थाओं और NGO की मदद से 58435 बच्चों को बरामद कर लिया गया है. हालांकि अभी भी 14635 की तलाश अभी भी पुलिस, प्रशासन और सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है.