MS Dhoni ने खरीदी लोगों की ये ‘ड्रीम SUV’, नंबर भी है VVIP; करोड़ों में कीमत

MS Dhoni bought this 'dream SUV' of people, the number is also VVIP; price in crores
MS Dhoni bought this 'dream SUV' of people, the number is also VVIP; price in croresMS Dhoni bought this 'dream SUV' of people, the number is also VVIP; price in crores
इस खबर को शेयर करें

MS Dhoni- Mercedes AMG G 63: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी चलाते हुए देखा गया है. उनके पास शानदार कारों और बेहतरीन मोटरसाइकिलों का बड़ा कलेक्शन है. अब उनके गेराज में Mercedes AMG G 63 भी जुड़ गई है. धोनी की नई जी-वैगन पर वीआईपी रजिस्ट्रशन नंबर प्लेट है, जिसका नंबर 0007 है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह धोनी की जर्सी (क्रिकेट के दौरान) पर भी नंबर 7 होता है. अब धोनी की कार का नंबर भी 0007 है.

धोनी का वीडियो वायरल

कार के साथ धोनी का वीडियो वायरल हो गया है. वह कार चला रहे थे और उनके साथ कार में एक अन्य शख्स भी बैठा था. मर्सिडीज जी क्लास को अक्सर ‘जी-वैगन’ नाम से भी जाना जाता है. यह लक्जरी और रोमांच का प्रतीक बन चुकी है. यह लाखों-करोड़ों लोगों की ड्रीम कार या ड्रीम एसयूवी है. ग्लोबल लेवल पर इसे बहुत पसंद किया जाता है. मर्सिडीज-एएमजी जी 63 में 4-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन आता है, जो 577bhp जनरेट करता है. यह 850Nm टॉर्क बनाता है. इसमें 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है.

Mercedes AMG G 63 की कीमत

इस साल फरवरी में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने G 63 की कीमत 75 लाख रुपये बढ़ा दी थी. इसलिए, अभी एएमजी जी-वैगन की कीमत 3.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह एसयूवी स्पेशल ऑर्डर पर भारत आती है. अभी भारत में इसे लेकर काफी क्रेज भी देखा जा रहा है.

धोनी को बहुत पसंद हैं कारें

धोनी हार्डकोर ऑफ-रोडर्स को पसंद करते हैं, उनके गैराज में पूरी तरह से रिस्टोर्ड निसान जोंगा, हमर एच2 और जीप चेरोकी ट्रैकहॉक शामिल हैं. उनके पास फोर्ड मस्टैंग 1970 और पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम जैसी कुछ रेट्रो अमेरिकी मसल कारें भी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रोल्स रॉयस सिल्वर व्रेथ II के भी मालिक हैं.