मुजफ्फरनगर : कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने लूटे सवा लाख रुपये, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Muzaffarnagar: Miscreants looted 1.25 lakh rupees from the collection agent, this is how the incident happened
Muzaffarnagar: Miscreants looted 1.25 lakh rupees from the collection agent, this is how the incident happened
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने हथियारों के बल पर सवा लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मोहल्ला सैनीनगर में भारत फाइनेंस कंपनी है। थाना भौराकला के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह निवासी अक्षय यहां डेढ़ साल से कलेक्शन एजेंट है। अक्षय के मुताबिक, वह बृहस्पतिवार को बुआड़ा कला गया था। उसने समूह की बैठक ली। तकरीबन सवा लाख रुपये की पेमेंट लेकर बाइक से चल दिया। बुआड़ा मार्ग पर रजबहे के समीप दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और सवा लाख रुपये लूटकर भाग गए।

उसने सूचना कंपनी के ब्रांच मैनेजर को दी। ब्रांच मैनेजर ने लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी। सीओ रवि शंकर मिश्रा, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने जंगल में भी कांबिंग कराई, लेकिन कोई बदमाश नहीं मिल सका। सीओ रवि शंकर मिश्रा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।