मुज़फ्फरनगर: चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को पिछली बार से 40 प्रतिशत मिलेगा अधिक भत्ता

Muzaffarnagar: Vehicles engaged in election duty will get 40 percent more allowance than last time.
Muzaffarnagar: Vehicles engaged in election duty will get 40 percent more allowance than last time.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को पिछली बार से चालीस प्रतिशत भत्ता बढ़कर मिलेगा। वाहन के लिए डीजल, पेट्रोल की व्यवस्था अलग से रहेगी। इसके लिए परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त लखनऊ ने आदेश जारी किया है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन ) सुशील मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया की डयूटी में चौदह सौ छोटे-बड़े वाहन लगेंगे। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी को ले जाने के लिए 540 बस, ट्रक, पैरामिलट्री फोर्स को ले जाने के लिए साठ बस, कैंटर आदि वाहन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए तीन सौ चालीस चुपहिया वाहन, पुलिस को ले जाने के लिए चार चालीस वाहनों को लगाया जाएगा। इन सभी वाहनों को पिछले चुनाव के सापेक्ष चालीस प्रतिशत भत्ता बढ़ा दिया जाएगा। डीजल व पेट्रोल अलग से मिलेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लिए जाने वाले वाहनों के मालिकों को नोटिस भेज दिए गए हैं।

इस प्रकार मिलेगा भत्ता-
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजय मिश्रा ने बताया कि 15 से 24 सीटर बस को 1697 रुपये, 25 से 34 सीटर बस को 1912 रुपये, 35 से 40 सीटर बस को 2139 रुपये, 41 से 45 सीटर बस को 2213 रुपये, हल्के वाहन पेट्रोल चालित 1200 सीसी कार को 1264 रुपये, ट्रैक्टर को 537 रुपये, डीजल चालित 1450 सीसी वाले हल्के वाहन को 1460 रुपये, डीजल चालित 1450 सीसी वाले वाहन स्कार्पियों, टवेरा आदि वाहन को को 2140 रुपये दिए जाएंगे।