मुजफ्फरनगर में पकडा गया चोरों का गैंग, चोरी की 8 मोटरसाईकिल पकडी

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मदीना चौक से अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाईकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने लिखापढी कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के अंतर्गत मदीना चौक के पास वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य मौजूद हैं, जो चोरी की बाईक बेचने की फिराक में लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद तीन संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, 1 नाजायज चाकू बरामद हुआ। कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वह वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई आठ मोटरसाईकिलें बरामद की हैं। पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम अहमद पुत्र जमील, निवासी मौहल्ला किला, थाना देवबंद, शहजाद पुत्र मौ. अनीस, निवासी मौ. वक्स दारूल उलूम, थाना देवबंद एवं अफजल पुत्र असलम निवासी मौ. टपरी, थाना देवबंद सहारनपुर बताये। पूछताछ के दौरान चोरों ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चोरी करने के बाद उनको दूर दराज के गांवों में जाकर पांच या सात हजार रूपये में बेच देते थे। पुलिस ने लिखापढी करने के बाद सभी को जेल भेज दिया। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनांे से अपराध दिनों दिन बढता ही जा रहा है और आये दिन अपराधी किसी घटना को अंजाम दे डालते है।