NEET UG Result 2022: नीट 2022 का रिजल्ट जल्द, जानें यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कट ऑफ

NEET UG Result 2022: NEET 2022 result soon, know the cut off of government medical colleges of UP
NEET UG Result 2022: NEET 2022 result soon, know the cut off of government medical colleges of UP
इस खबर को शेयर करें

NEET UG Result 2022, UP Govt Medical College NEET Cut Off: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, अंडर ग्रेजुएट, NEET UG 2022 का रिजल्ट अगस्त माह के अंत तक जारी किया जा सकता है. रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की ओर से आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज किया जाएगा. वहीं परीक्षा की आंसर की रिजल्ट से पहले जारी की जाएगी. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी हफ्ते में नीट यूजी 2022 की आंसर की जारी की जा सकती है.

फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों का पिछले वर्ष कट ऑफ कितना था, जिससे आपको अंदाजा हो जाए कि इनमें एडमिशन के लिए आपको इस वर्ष कितने अंक तक स्कोर करना होगा. यूपी के सरकारी कॉलेजों के पिछले वर्ष का कटऑफ कुछ इस प्रकार है:

मेडिकल कॉलेजजनरल कैटेगरी के लिए कटऑफएससी कैटेगरी का कट ऑफएसटी कैटेगरी का कट ऑफ
डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ647570544
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, अयोध्या616530502
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर 626 533 522
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, बस्ती 616 527 506
गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा635544509
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद620531512
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएट टीचिंग हॉस्पिटल, बहराइच616525507
गवर्नमेंट एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, बांदा617525505
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल, चक्रपानपुर620531512
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जालौन619531505

गौरतलब है कि इस वर्ष नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को कराया गया था. जिसमें तकरीबन 18.72 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा देश भर के 497 शहरों में हुई थी.