न RRR, न बाहुबली 2 और न पठान, हिंदी सिनेमा में, 1800 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ये है वो पहली फिल्म

इस खबर को शेयर करें

इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 425 करोड़ का हो चुका है. ये साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, जिसको लोगों ने इतना प्यार दिया है. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है, जिसने 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वो फिल्म न तो ‘RRR’ है, न ‘बाहुबली’ और न ही शाहरुख खास की ‘पठान’. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दशक होने को हैं और फिल्म आज भी लोगों को बेहद पसंद आती है.

बॉलीवुड के इतिहास को 100 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इन 100 सालों में बॉलीवुड में कई एक्टर्स ने दशकों तक राज किया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी. ऐसी कल्ट क्लासिक जिनको सालों बाद भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो कल्ट क्लासिक रहीं ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘दीवार’, ‘आनंद’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनको लोग आज भी बड़े चांव से देखते हैं.

इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 425 करोड़ का हो चुका है. ये साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, जिसको लोगों ने इतना प्यार दिया है. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है, जिसने 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वो फिल्म न तो ‘RRR’ है, न ‘बाहुबली’ और न ही शाहरुख खास की ‘पठान’. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दशक होने को हैं और फिल्म आज भी लोगों को बेहद पसंद आती है.

जब हम कल्ट क्लासिक फिल्मों की बात करते हैं, तो एक मल्टी-स्टारर फिल्म का नाम तुरंत हमारे दिमाग में आता है और वह फिल्म थी ‘शोले.’ ‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर’, ‘इन कुत्तों के सामने मत नाचना बसंती’… ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘शोले’ के डायलॉग्स और गाने आज 5 दशक बाद भी लोगों को याद हैं. ‘गब्बर’, ‘ठाकुर’, ‘जय-वीरू’ और ‘बसंती’ के किरदार आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज कर रहे हैं. आज हम फिल्म ‘शोले’ से जुड़े एक ऐसे राज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं.

‘शोले’ से जुड़ी, इसकी कहानी, कास्टिंग, शूट और अन्य पहलुओं के बारे में हम पहले ही कई कहानियां पढ़ और सुन चुके हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जब फिल्म रिलीज हुई थी, तो ‘शोले’ को सिनेमाघरों में जो शुरुआती प्रतिक्रिया मिली थी. वह बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. लेकिन फिल्म अंततः ब्लॉकबस्टर बन गई और कई लोग इसे आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म मानते हैं.

‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की रिलीज के बाद मीडिया ने ‘शोले’ और बॉलीवुड के बारे में निगेटिव बातें लिखीं. खबर थी कि अगर निर्देशक ‘शोले’ जैसी फिल्में बनाते रहेंगे तो बॉलीवुड बर्बाद हो जाएगा. रमेश सिप्पी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उस समय पूरे भारत में फिल्में रिलीज नहीं होती थीं. उन्होंने यह फिल्म दर्शकों के साथ थिएटर में देखी.

निर्देशक ने बताया था कि उन्हें थिएटर में कहीं भी कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया उन्हें नहीं मिली और फिल्म के रिलीज होने के 3 हफ्तों के बाद लोग फिल्म के डायलॉग्स दोहराने लगे और बार-बार फिल्म देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लंबी लाइने लगती रहीं.

1975 से 1980 तक अपने पहले दौर में ‘शोले’ की कुल कमाई 15 करोड़ रुपये थी. बॉलीवुड मूवी रिव्यूज के मुताहिक, ‘शोले’ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये है और फिल्म का इन्फ्लेशन एडजस्टेड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1884 करोड़ रुपये है.