राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, यहां देखें ताजा आंकड़े

New cases of corona increasing continuously in Rajasthan, see the latest figures here
New cases of corona increasing continuously in Rajasthan, see the latest figures here
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 70 केस नए केस दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में लगातार सबसे अधिक केस जयपुर से दर्ज हो रहे हैं। एक बार फिर राजधानी में 50 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा भी 369 पर पहुंच गया है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार धौलपुर में नौ, नागौर में दो, दौसा में दो, अजमेर में तीन, जोधपुर में एक, सिरोही में एक, चित्तौड़गढ़ और अलवर में एक-एक मरीज मिला है। राहत की खबर है कि कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। वहीं राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना केस ने चिंता बढ़ा दी है। मानसरोवर में 12 केस, सी-स्कीम, जगतपुरा में पांच-पांच, सांगानेर में चार, मालवीय नगर में चार, अजमेर रोड में दो, झोटवाड़ा में दो, महेश नगर में दो, सोडाला में दो संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा त्रपोलिया बाजार में एक, वैशाली नगर में एक, रेलवे स्टेशन में एक, प्रताप नगर में एक, फागी में एक, बनीपार्क में एक, दुर्गापुरा में एक, गोपालपुरा में एक केस मिला है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 272 पर पहुंच गई है।