राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से मची तबाही, जाने कब मिल सकती है राहत

The devastation caused by the scorching heat in Rajasthan, know when you can get relief
The devastation caused by the scorching heat in Rajasthan, know when you can get relief
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में गर्मी ने अप्रैल में ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और मई जून में क्या होगा इसकों लेकर सभी बातें कर रहे हैं. सूरज की आग के आगे पसीना भी सूख रहा है और हलक भी.

सूरज की तपन के सामने इंसान और जीव जंतु हर कोई बेबस नजर आ रहा है. इधर नागौर के डीडवाना में कल पारा 45 डिग्री के पास रहा. तापमान के बढ़ने का सीधा असर सड़कों पर दिखा और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

बाजार में जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी वीरानी दिखी. वही हाइवे पर भी इक्का दुक्का वाहन रेंगते नजर आए. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. वो भी पूरी तैयारी के साथ.

गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पानी और ठंडी चीजों का सहारा ले रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार पारा 50 डिग्री के पार जाने की आंशका है ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. डाक्टर्स भी गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं.