नितीश सरकार विधायकों पर मेहरबान, दिया त्यौहारों पर जबरदस्त तोहफा

Nitish government is kind to the MLAs, gave tremendous gifts on festivals
Nitish government is kind to the MLAs, gave tremendous gifts on festivals
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार के विधायकों (Bihar MLA) को सरकार की ओर से नया तोहफा मिलने जा रहा है. विधायकों को मिलने वाली फ्री बिजली की यूनिट में सरकार बढ़ोतरी करने जा रही है. अब विधायकों को तीस हजार यूनिट सालाना फ्री बिजली दी जाएगी. पहले चौबीस हजार यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी. यूं समझें कि पहले हर महीने दो हजार यूनिट फ्री बिजली दी जाती थी और अब इसे बढ़ाकर 2500 यूनिट कर दिया गया है. बिहार में नई सरकार बनने के बाद विधायकों की चांदी हो गई है. अब उन्हें मिलने वाली फ्री बिजली की यूनिट को बढ़ा दिया गया है. नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम हैं और तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार
बिहार सरकार स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपए देगी. इसके लिए बिहार सरकार ने 32 करोड़ 14 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं. पहले स्नातक पास लड़कियों को पैसे मिलने में काफी देरी होती थी. मगर, अब बिहार सरकार ने एक नया पोर्टल विकसित कर दिया है. इससे अब उस पोर्टल पर लड़कियां आवेदन कर फौरन 50 हजार रुपये ले सकती हैं. जारी पोर्टल की मदद से छात्राएं सीधे मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत अप्लाई कर सकती हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने बालिकाओं के लिए पोर्टल जारी किया है. इसमें आवेदन के बाद वेरिफिकेशन होगा और इसके तुरंत बाद छात्राओं को पैसे मिल जाएंगे.

देरी करने पर जारी होगा ‘कारण बताओ नोटिस’
आवेदन के बाद अगर विश्वविद्यालय की तरफ से सत्यापन करने में देरी होती है, तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. अब तक बिहार के विश्वविद्यालय में डेढ़ लाख आवेदन सत्यापन के लिए लंबित हैं. सभी छात्राएं edudbt.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं. इस आवेदन के लिए कोई लास्‍ट डेट अभी तक तय नहीं की गई है. इच्‍छुक छात्राएं अपने आधार कार्ड नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.