अब साल में दो बार होगा म्युचुअल ट्रांसफर, यूपी में बेसिक शिक्षकों के लिए आदेश जारी

Now mutual transfer will be done twice a year, order issued for basic teachers in UP
Now mutual transfer will be done twice a year, order issued for basic teachers in UP
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ:बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Education) में कार्यरत शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के अब साल में दो बार म्यूचुअल ट्रांसफर (UP Teachers Mutual Transfer) हो सकेंगे। इसके लिए शिक्षक साल में कभी भी आवेदन कर सकेंगे। मानक पूरा करने वाले शिक्षकों को गर्मी या शीतकालीन अवकाश के दौरान नई तैनाती के लिए कार्यमुक्त किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन कर 15 दिन के भीतर उसकी कॉपी बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। बीईओ को 15 दिन के भीतर सत्यापन करना होगा। बीएसए संस्तुति जिला स्तरीय कमिटी को देंगे, जिसके अध्यक्ष डायट प्राचार्य होंगे। कमिटी एक महीने में अपनी संस्तुति देगी।

इसके आधार पर तबादले का आदेश जारी किया जाएगा। अपर प्राइमरी स्कूलों में समान विषय वाले शिक्षकों का ही म्यूचुअल ट्रांसफर होगा, जबकि प्राइमरी में विषय की कोई बाध्यता नहीं होगी। ग्रामीण संवर्ग के ग्रामीण और नगर संवर्ग के नगर संवर्ग में तबादले होंगे और आदेश के 7 दिनों में नई तैनाती पर जाना होगा।

ये जा सकेंगे एक-दूसरे की जगह
– प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाचार्य एक-दूसरे के बदले
– प्राइमरी के प्रधानाचार्य व अपर प्राइमरी के सहायक शिक्षक
– प्राइमरी व अपर के सहायक शिक्षक की जगह सहायक शिक्षक