Ola ने सबसे सस्ता Electric Scooter कर दिया लॉन्च, 100KM की रेंज, ₹999 में होगा बुक

Ola Launches Cheapest Electric Scooter, 100KM Range, Will Be Booked For ₹ 999
Ola Launches Cheapest Electric Scooter, 100KM Range, Will Be Booked For ₹ 999
इस खबर को शेयर करें

Ola S1 Air Price, Range and Features: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola S1 Air नाम दिया गया है. यह कंपनी के Ola S1 स्कूटर का ही किफायती वर्जन है. इस स्कूटर में आपको 100KM से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है. स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये में हो सकेगी. खास बात है कि दिवाली के मौके पर कंपनी इस स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है. आइए जानते हैं स्कूटर की ज्यादा डिटेल्स

कीमत और बुकिंग
नए 2022 ओला एस1 एयर वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी गई है. यह कंपनी के OLA S1 से 20,000 रुपये और S1 Pro से 50,000 रुपये सस्ता है. हालांकि यह कीमत खास दिवाली के लिए है और 24 अक्टूबर तक वैलिड है. इसके बाद कीमत बढ़ाकर 84,999 रुपये कर दी जाएगी. इसे 999 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है. स्कूटर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल तक शुरू होगी.

बैटरी और रेंज
नए ओला एस1 एयर में 2.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है. इसमें ARAI-सर्टिफाइड 101KM की रेंज मिलेंगी. हालांकि रियल-वर्ल्ड में 76 किमी. की रेंज का दावा किया जा रहा है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.3 सेकंड में पा लेता है. स्कूटर के साथ 500W पोर्टेबल चार्जर दिया जा रहा है, जिसके जरिए 4.5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकेगा.

फीचर्स
इस स्कूटर को कंपनी के बाकी मॉडल से थोड़ा अलग डिजाइन दिया गया है. इसमें डुअल-टोन पेंट फिनिश के साथ एक नया फ्लैट फुटबोर्ड, नया रियर ग्रैब हैंडल और एक अपडेटेड सिंगल-सीट मिलती है. इसके अलावा स्कूटर में रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, इको एंड स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक प्लेबैक और 34 लीटर बूट स्पेस जैसे फीचर्स हैं.