मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड पर कूड़ाघर बनाने का विरोध, हंगामा

Opposition to build a garbage dump on Roorkee Road in Muzaffarnagar, uproar
Opposition to build a garbage dump on Roorkee Road in Muzaffarnagar, uproar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड पर पुलिस चौकी बगल में बनाए जा रहे कूड़ाघर के विरोध में नागरिकों ने हंगामा किया। लोगों का कहना था कि बोर्ड बैठक में बाल एवं महिला पार्क बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था, लेकिन अब यहां कूड़ाघर बनाया जा रहा है। यह स्वच्छता अभियान को झटका है।

रविवार को आसपास की कॉलोनियों के लोग पुलिस चौकी के पास बनाए गए कूड़ाघर पर पहुंचे और पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। नागरिक नरेश उर्फ बंटी भाई, शेर सिंह राणा, प्रवीण सैनी, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार ने कहा कि सभासदों की पहल पर महिला एवं बाल उद्यान केंद्र के नाम से पार्क का प्रस्ताव नगर पालिका की बैठक में पास किया गया था। आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूड़े का प्लांट बनना प्रारंभ करा दिया है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा है। लोगों ने कहा कि कूड़ाघर नहीं बनने देंगे। मोहनलाल, अक्षित गौतम, समर पाल सिंह, अमित कुमार, लीलावती, सुमन, बबीता, रेखा, सोनम, इंदिरा देवी, मोनी, सत्या शर्मा, सभासद अरविंद धनगर उपस्थित रहे। सभासद ने कहा कि उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में बाल उद्यान पार्क बनने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाएंगे और इस कूड़ा प्लांट को बंद कराएंगे।