देश के कई राज्‍यों में Petrol-Diesel की कमी! जानें आपके शहर का हाल

Petrol-Diesel shortage at petrol pumps in many states of the country! Know the condition of your city
Petrol-Diesel shortage at petrol pumps in many states of the country! Know the condition of your city
इस खबर को शेयर करें

Petrol-Diesel Price Today 16th June: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (16 जून) को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज लगातार 27वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार के एक्साइड ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे. तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी.

कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कमी
इस बीच खबरें सामने आई कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म हो रहा है. इसे लेकर सरकार ने कहा कि निजी कंपनियों की ओर से कटौती करने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (PSU) से जुड़े पेट्रोल पंपों पर दबाव बढ़ा है. हालांकि पेट्रोल-डीजल की कमी का संकट दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल की आपूर्ति की जा रही है. बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत देखी गई.

क्या है आपके शहर का रेट?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

घाटे में तेल बेच रही हैं कंपनियां
इन दिनों सरकारी तेल कंपनियां इंडियन आयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम घाटे में तेल बेच रही हैं. दरअसल, ये कंपनियां कच्चे तेल के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ा रही हैं. ये कंपनियां 14 से 18 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पर और 20 से 25 रुपये प्रति लीटर डीजल पर घाटा झेल रही हैं. लेकिन प्राइवेट तेल कंपनियां जैसे नायरा एनर्जी, जियो-बीपी और शैल जैसी कंपनियां ये घाटा सहने की स्थिति में नहीं हैं.