बिहार में बाढ़ राहत को लेकर सियासी कोहराम! तेजस्वी के बयान पर छिड़ी बहस

इस खबर को शेयर करें

बिहार। में एक तरफ बाढ़ (Bihar Flood) का कोहराम है तो दूसरी तरफ बाढ़ राहत को लेकर सियासी कोहराम मचा हुआ है. बाढ़ राहत के नाम पर आरजेडी (RJD) ने तेजस्वी को जमीनी नेता और नीतीश कुमार को हवा हवाई नेता करार दे दिया है, जिसको लेकर सियासी बवाल मच गया है.

हवा हवाई नेता और जमीनी नेता पर छिडी बहस
बिहार में इन दिनों बाढ़ पर सियासत हावी गई है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार बाढ़ की समीक्षा के लिए हवाई दौरा कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी अपने क्षेत्र की जनता का हालचाल लेने लगातार नाव की सवारी कर रहे हैं लेकिन इस बीच मामले में सियासी मोड़ तब आ गया जब आरजेडी ने ट्वीट कर तेजस्वी को जमीनी नेता और नीतीश कुमार को हवा हवाई नेता बताया. इसी क्रम में तेजस्वी ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

तेजस्वी के ट्वीट से बाढ़ पर सियासत गर्म
तेजस्वी ने अपने ट्विट में लिखा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं को समझने के लिए पीडित लोगों के बीच पानी में उतरना पडता है, उनका दुख दर्द बांटना होता है, हरसंभव मदद करनी होती है. हेलीकॉप्टर में बैठक सरकार केवल नजारे लेती है नतीजे नहीं देती.

विरोध के डर से जनता के बीच नहीं जा रहे नीतीश- रामबली चन्द्रवंशी
बाढ़ के मुद्दे पर तेजस्वी ने एक-एक कर सात ट्वीट कर नीतीश कुमार और नीतीयों पर सवाल खडे़ किए हैं. इसी क्रम में आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने भी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार सिर्फ हेलीकॉप्टर से भ्रमण कर रहे हैं, बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है. जबकि हमारे नेता जमीन पर लोगों की परेशानी जान रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार को पता है कि जमीन पर अगर गए तो उनका विरोध हो जाएगा, पब्लिक उनसे सवाल पूछेगी. इसलिए सिर्फ दिखाने के लिए हवाई दौरा कर रहे हैं.’

जेडीयू ने तेजस्वी से लालू प्रसाद के बयान पर पूछा सवाल
इधर, आरजेडी और तेजस्वी के हमले ने जेडीयू (JDU) को आहत कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल ने नीतीश की छवि का बचाव किया है. निखिल मंडल ने कहा है, ’46 AC में रहने वाले, चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाने वाले खुद को जमीनी नेता बता रहे हैं. तेजश्वी को पहले ये बताना चाहिए कि आपके पिताजी ने ये क्यों कहा था कि बाढ़ आई गंगा मैया आपके द्वार आई, मछली पकड़िए मछली खाइए? क्या आपके पिताजी ने सही कहा था? आप खुद को शेर का बेटा कहते हैं तो सवाल का जवाब दीजिए. नीतीश कुमार जमीनी नेता हैं इसलिए 2005 से लगातार सीएम पद पर काबिज हैं.’

बीजेपी का तेजस्वी पर तंज
वहीं, बीजेपी (BJP) ने तेजस्वी को उनके ट्वीट के लिए अलग अंदाज में घेरा है. मंत्री आलोक रंजन ने कहा है, ‘तेजश्वी यादव को मैं धन्यवाद दूंगा, कम से कम अपने क्षेत्र तो गए. जनता उन्हें ढूंढ रही थी. आपदा के समय तो गायब ही रहते ही हैं. नीतीश सरकार ने काफी पहले बाढ़ की तैयारी कर ली थी. बाढ़ को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन सही समय पर मदद पहुंचाने का काम सरकार कर रही है.’