बिजली के मीटर के पास लगा दें 191 रुपए की ये मशीन, जमकर चलाएं AC, नहीं बढ़ेगा बिल!

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। गर्मियां बढ़ने के साथ बिजली का बिल भी परेशान कर देता है। ऐसा होने के पीछे गर्मियों के मौसम में लगातार AC चलाना एक बड़ी वजह होता है। तमाम कोशिश करने के बाद भी बिजली का बिल कम होने का नाम नहीं लेता है। आज हम इसी का इलाज लेकर आए हैं, जिसकी मदद से बहुत आसानी से आपके घर या ऑफिस का बिजली का बिल आधार हो जाएगा। बस आपको 191 रुपए में मिल रही इस डिवाइस को बिजली के मीटर के साथ लगाना होगा।

Power Saving Device बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि इसे बिजली के मीटर के साथ लगाने के बाद करीब 35% तक बिल कम किया जा सकता है। ये 15KW की डिवाइस है। Shakti Enviropure की ये डिवाइस Flipkart से खरीदी जा सकती है और इसकी कीमत 191 रुपए है। आज ही खरीदने पर इसके साथ 100 रुपए का गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा। ये घर का पावर इफेक्ट भी कम कर देता है। इसकी वजह से कभी झटके से लाइट जाने पर बिजली का सामान भी खराब नहीं होगा। हालांकि इसे लगाने के लिए बिजली के इंजीनियर से सलाह लेना बहुत जरूरी है।

35% तक बचेगा बिजली का बिल

साथ ही कंपनी दावा करती है कि AC, Washing Machine, फ्रिज के चलते कई बार घर का बिल ज्यादा आता है। इसके पीछे कई वजहें होती हैं। कई बार घर में अर्थिंक नहीं होने के कारण भी ऐसा ही होता है। ऐसे में ये डिवाइस अच्छा काम करता है। डिवाइस का मॉडल नंबर Shakti_2X2_sm है। घर में इस डिवाइस का ज्यादा अच्छा काम नजर आता है। क्योंकि ऑफिस की तुलना में घर में ज्यादा बिजली का लोड होता है। हालांकि ऐसा दावा कंपनी ही करती है कि इससे करीब 35 प्रतिशत बिल बचाया जा सकता है। यानी अभी आपके घर का बिल 10 हजार रुपए आता है तो इस डिवाइस को लगाने के बाद करीब 6500 रुपए ही आएगा।