राजस्थान: हाइवे पर पलटा तेल से भरा टैंकर, बर्तन लेकर दौड़ पड़े लोग

Rajasthan News: A tanker filled with edible oil overturned on the National Highway near Bhandiyawas village in Pachpadra police station area of Barmer district of Rajasthan.
Rajasthan News: A tanker filled with edible oil overturned on the National Highway near Bhandiyawas village in Pachpadra police station area of Barmer district of Rajasthan.
इस खबर को शेयर करें

बाड़मेर। Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में भांडियावास गांव के पास नेशनल हाइवे पर खाद्य तेल से भरा टैंकर पलट गया. आसपास के गांव के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो भारी संख्या में लोग जमा हो गए. लोग छोटे बड़े बर्तन लेकर हाइवे पर तेल लूटने की जद्दोजहद में जुट गए. हर कोई बर्तन लेकर दौड़ता भागता नजर आया.

तेल का टैंकर पलटने के घटनाक्रम की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया. पुलिस अधिकारियों ने तेल के टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करवाया. इसके बाद पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया.

इस संबंध में पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर भांडियावास के पास कड़ी टूटने से खाद्य तेल से भरा टैंकर पलट गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवाया. टैंकर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया है. खाद्य तेल से भरा टैंकर गुजरात से जोधपुर की ओर जा रहा था.