700 सालों बाद रक्षा बंधन पर दुर्लभ महायोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Rakhi 2023 date: इस बार रक्षाबंधन पर 700 सालों के बाद पंच महायोग बन रहे हैं। इस कारण इस बार का रक्षाबंधन (Rakhi 2023) बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 30 अगस्त सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा भी रहेगी, जो शुभ नहीं है। वहीं, शुक्र, बुध, सूर्य, शनि और गुरु मिलकर पंच महायोग भी बना रहे हैं। इस कारण इस बार का रक्षाबंधन बेहद ही खास माना जा रहा है। पंच महायोग की वजह से रक्षाबंधन का महत्व काफी बढ़ गया है। इसलिए इस दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करना चाहिए, जिससे अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

17 सितंबर तक ये राशियां रहेंगी मालामाल, बुध की उल्टी चाल का कमाल

शुभ मुहूर्त
30 अगस्त के दिन रक्षाबंधन मना रहे हैं तो रात में 9:01 के बाद ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे। वहींं, 31 अगस्त के दिन सुबह 7:06 तक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है।

मंगल का बड़ा नक्षत्र परिवर्तन, ये राशियां करेंगी मौज

क्या न करें?
1- 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो ध्यान रखें की राखी बांधते समय भद्राकाल न रहे। भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
2- रक्षाबंधन के दिन भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधना शुभ माना जाता है।
3- राखी बांधते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है। भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। वहीं, बहन का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है
4- रक्षाबंधन के दिन भाई को खंडित और काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए।
5- वहीं, इस दिन भाइयों को बहनों को गिफ्ट में कोई भी नुकीली चीज, जूते चप्पल या धार वाली चीजें नहीं देनी चाहिए।
6- रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन काले रंग का कपड़े न पहनना बेहतर रहेगा।
7- वहीं, इस दिन तामसिक चीजों का सेवन करने से भी बचें।