अभी अभीः राजस्थान के 11 जिलों में बंद किया गया इंटरनेट, सेवाएं सस्पेंड, यहां जानें विस्तार से

Right Now: Internet shut down in 11 districts of Rajasthan, services suspended, know here in detail
Right Now: Internet shut down in 11 districts of Rajasthan, services suspended, know here in detail
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: राजस्थान में शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा (REET Mains Exam) को लेकर सरकार और प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सूबे के 11 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। राजस्थान सरकार की तरफ से संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट सर्विस को लेकर अहम आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, जयपुर समेत 11 जिलों में 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। ये कदम राज्य में आयोजित हो रही REET Mains Exam के मद्देनजर उठाया गया है।

इन 11 शहरों में इंटरनेट बंद
जिन शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं उनमें बीकानेर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और राजधानी जयपुर शामिल है। इनके अलावा अलवर, भीलवाड़ा, जोधपुर, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं। दरअसल, सूबे में 25 और 26 फरवरी को REET मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती को लेकर हो रही इस परीक्षा में पेपर लीक की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया। इसी के तहत रविवार को इन 11 जिलों इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से सस्पेंड रखा गया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स बजट बाजार- बजट के अनुकूल और उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों के लिए नंबर 1 इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर |

पेपर लीक की आशंका के मद्देनजर फैसला
पूरे राज्य में ग्रेड 3 शिक्षकों के कुल 48,000 पोस्ट को भरने के लिए REET 2023 परीक्षा आयोजित की जा रही है। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, REET Exam दो शिफ्ट में सुबह और दोपहर में रखा गया है। REET Main Exam 2023 की टाइमिंग पर नजर डालें तो सुबह के समय ये परीक्षा 9:30 बजे से है। वहीं दोपहर में ये एग्जाम 3 बजे शुरू होगा। इसी परीक्षा को लेकर राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने सरकार से इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड रखने की अपील की थी। जिसके बाद सरकार की ओर से 11 जिलों में इंटरनेट सर्विस शाम 6 बजे तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया।

बीकानेर में आज अस्थाई रूप से बंद रहेगा इंटरनेट
राजस्थान प्राथमिक (लेवल-1) और उच्च प्राथमिक (लेवल-2) विद्यालय सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर अहम फैसला लिया गया। बीकानेर की नगरीय सीमा में 26 फरवरी यानी आज अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की ओर से जारी आदेश अनुसार, बीकानेर के नगरीय क्षेत्र और आस-पास के गांव खारा, रायसर, उदयरामसर में इंटरनेट सर्विस बाधित रहेगी। यहां सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से इंटरनेट नहीं चलेगा।