अभी अभीः मुजफ्फरनगर के लिये बेहद बुरी खबर, कोरोना के तीन पॉजिटिव मिले, मचा हडकंप

Right now: Very bad news for Muzaffarnagar, three corona positives were found, there was a stir
Right now: Very bad news for Muzaffarnagar, three corona positives were found, there was a stir
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक हो गई है। पिछले तीन दिन में लिए गए सैंपल में जिले में तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि इनमें से दो यहां से दूसरे राज्य या दूसरे जनपद में चले गए हैं। अभी एक कोरोना संक्रमित मुजफ्फरनगर शहर के सिविल लाइन्स इलाके का है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस फौजदार ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना के तीन एक्टिव केस माने जा रहे हैं। हालांकि इनमें दो जिले के रहने वाले नही हैं। देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कोरोना टेस्ट कराया तो उसको कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि वह होम आइसोलेशन में रहने के लिए अपने देहरादून स्थित आवास पर लौट गया। इसी तरह से सीओ जानसठ के यहां कार्यरत एक पुलिसकर्मी के सैंपल की जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह मथुरा का रहने वाला बताया गया है और वापस अपने घर मथुरा लौट गया है। एक अन्य कोरोना संक्रमित शहर के सिविल लाइन्स इलाके का है जो कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोशन में क्वांटाइन किया गया है। उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। कोरोना की चौथी लहर में पिछले एक माह में यह तीन मामले जिले में मिलने से हडकंप है। हालांकि कहीं पर भी कोरोना को लेकर सावधानी नही बरती जा रही है। लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।