RRR ने रचा सबसे बडा इतिहास, 5 दिनों की कमाई सुनकर उड़ेंगे होश!

RRR created the biggest history, the senses will fly after listening to the earnings of 5 days!
RRR created the biggest history, the senses will fly after listening to the earnings of 5 days!
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म की दमदार स्टारकास्ट राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डोडी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसलिए अब फिल्म ने दुनिया भर में महज 5 दिन में ही 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

600 करोड़ क्लब में पहुंची फिल्म
बुधवार को फिल्म एनालिस्ट, मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया, ‘वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ने केवल 5 दिनों में 600 करोड़ क्लब में प्रवेश किया. पहला दिन शुक्रवार – ₹ 257.15 करोड़, दूसरा दिन शनिवार – ₹ 114.38 करोड़, तीसरा दिन रविवार – ₹ 118.63 करोड़, चौथा दिन सोमवार – ₹ 72.80 करोड़, पांचवा दिन मंगलवार – ₹ 58.46 करोड़, कुल – ₹ 621.42 करोड़.’

हिंदी वर्जन में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को मात
‘आरआरआर’ (RRR) जल्द ही ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी, जो राजामौली की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ की पहली फिल्म थी, जिसने अपने हिंदी संस्करण में कुल मिलाकर लगभग 118 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘आरआरआर’ (RRR) के हिंदी वर्जन ने पहले ही पांच दिनों में 107.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ छूटेगी बहुत पीछे
सभी भाषाओं में, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने भारत में 516 करोड़ रुपये कमाए थे और ‘आरआरआर’ ने सोमवार तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 406 करोड़ रुपये कमाए थे. इसलिए, भले ही सभी भाषाओं में कलेक्शन पर विचार किया जाए, 25 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म पहले सप्ताह के अंदर ही ‘बाहुबली’ फिल्म को पछाड़ देगी.

राजामौली पहले भी तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड
एसएस राजामौली निश्चित रूप से भारत भर में अपनी पिछली तीन फिल्मों, यानी ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइजी की शानदार सफलता पाने वाले शख्स हैं. फिल्म निर्माता इससे पहले भी ‘ईगा’, ‘मगधीरा’, ‘विक्रमकुडु’ और ‘मर्यादा रमन्ना’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.