हिमाचल के इन छह जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पार, यहां देखें

इस खबर को शेयर करें

शिमला: सूबे के छह जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार हो गए है। मंगलवार को आठवीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण चार जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा व सिरमौर में पेट्रोल के दाम 100 पार कर गए है, जबकि किन्नौर और लाहुल-स्पीति में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 पार हो चुके थे। मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर में भी पेट्रोल 99 रुपए पार कर चुका है। मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 0.79 पैसों की वृद्धि हुई है और इसी के साथ पेट्रोल अब राजधानी में 100.59 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। डीजल के दामों में भी राजधानी में 0.63 पैसों की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के दाम 84.90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है।

इसके अलावा चंबा में 0.79 रुपए की वृद्धि के साथ पेट्रोल के दाम 100.47 रुपए, डीजल के दामों में 0.63 रुपए बढ़ोतरी के साथ 84.82, कुल्लू जिला में 0.78 पैसों की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल के दाम 100.31 रुपए व डीजल के दामों में 0.63 पैसों के इजाफे के साथ डीजल के दाम 84.64 रुपए, जबकि जिला सिरमौर में पेट्रोल के दामों में 0.79 पैसों की वृद्धि के साथ यहां अब पेट्रोल 100.20 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल के दामों में 0.64 पैसों की वृद्धि के साथ 84.60 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए है। इससे पहले किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिलों में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 पार कर गए थे और मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में और इजाफा हुआ है, जिससे इनके दाम 102 पार कर गए है। जिला लाहुल-स्पीति में मंगलवार को दोनों ही जिलों में पेट्रोल के दामों में 0.78 पैसे और डीजल के दामों में 0.63 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। लाहुल-स्पीति जिला में अब पेट्रोल के दाम 102.56 रुपए, डीजल के दाम 86.51 रुपए, जबकि किन्नौर जिला में पेट्रोल के दाम 102.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.54 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है।
हिमाचल में डीजल पेट्रोल के दाम
जिला पेट्रोल डीजल
शिमला 100.59 84.90
बिलासपुर 99.35 83.83
चंबा 100.47 84.64
हमीरपुर 99.05 83.55
कांगड़ा 98.67 83.21
किन्नौर 102.56 86.54
कुल्लू 100.31 84.64
लाहुल 102.56 86.51
मंडी 99.59 84.04
सिरमौर 100.20 84.60
सोलन 98.70 83.27
ऊना 98.60 83.17