मुजफ्फरनगर में आज सख्त गाइडलाइन के साथ खुले स्कूल, दो शिफ्ट में चली कक्षा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद छोटे बच्चों के स्कूल आज से खुल गए हैं। वही मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके में सनशाइन एकेडमी स्कूल में सरकार के आदेशों के बाद छोटे बच्चों के स्कूल कोरोना गाइडलाइन के साथ खोले गए।

आपको बता दें कक्षा 1 से कक्षा पांचवी तक के छोटे छात्र-छात्रों की आज से क्लास शुरू होगी और यह क्लास 2 शिफ्टों में चलेगी, यूपी में छोटे बच्चों की पढ़ाई 2 सीटों में बांटी गई है जिसमें पहली सिर्फ 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से 2 बजे तक चलेगी, बहरहाल छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर 18 महीने बाद खुशी दिखाई दी। सनशाइन एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सतविंदर सिंह बेदी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 2 शिफ्टों में छोटे बच्चों की पढ़ाई की जाएगी। स्कूल कॉलेज में बच्चों के आने से पहले पूरा स्कूल सैनिटाइज करवा दिया गया।