हरियाणा कांग्रेस को झटका ! बीजेपी का दामन थामेंगे पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा

Shock to Haryana Congress! Former minister Krishnamurthy Hooda will join BJP
Shock to Haryana Congress! Former minister Krishnamurthy Hooda will join BJP
इस खबर को शेयर करें

रोहतक : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके पार्टी छोड़ने का कारण बताया है उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस बाप बेटा की पार्टी बंद कर रह गई है। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की भूपेंद्र हुड्डा ने अपने शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया है जातिवाद को बढ़ावा दिया है और दूसरे किसी कांग्रेसी नेता को कोई तवज्जो नहीं दी है। जिसके चलते कांग्रेस के दर्जन पर नेता पहले ही पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और लोकसभा चुनाव से पहले और लोकसभा चुनाव के बाद और भी कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ सकते हैं

कृष्णमूर्ति ने कहा कि वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं लेकिन आज किसी भी पद पर नहीं है उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मलाल जरूर है लेकिन अब वह पार्टी छोड़कर राहत की सास महसूस कर रहे हैं। 12 तारीख को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदारी से काम कर रहे हैं नौकरियों में पारदर्शिता बरत रहे हैं । और प्रधानमंत्री की नीतियां देश को आगे ले जा रही हैं उसी से प्रभावित होकर वह भारतीय जनता पार्टी में जा रहे हैं।