पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब बंद

इस खबर को शेयर करें

Internet Shut Down in Pakistan: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ऑनलाइन रैली करने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में इंटरनेट की स्पीड स्लो कर देने एक साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब बंद कर दिए गए हैं. ताकि इमरान खान के समर्थक ऑनलाइन रैली ना कर सके. जानकारी के अनुसार यूजर्स रविवार रात के 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में दिक्कत आने की सूचना दी. मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सेस ना कर पाने पर यूजर्स इंटरनेट सेवाएं धीमी होने की भी शिकायत कर रहे हैं. हालांकि ऐसा क्यों हुआ. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. लेकिन पाकिस्तान में सोशल मीडिया बंद होने से हंगामा मचा हुआ है.