यूपी निकाय चुनाव का सर्वेः जानें कौन सी पार्टी जीत रही कौन सी सीट, यहां देंखे

Survey of UP civic elections: Know which party is winning which seat, see here
Survey of UP civic elections: Know which party is winning which seat, see here
इस खबर को शेयर करें

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए मतदान होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. कल शाम पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. सभी पार्टियां पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. आज हम आपको बताते हैं प्रदेश के सभी 17 नगर निगम का हाल. एक सर्वे के मुताबिक आज जानेंगे कि कौन सी सीट पर कौन सी पार्टी को जीत मिलेगी. यह आंकड़े एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में सामने आए हैं.

7 हजार से लोगों ने लिया हिस्सा
बता दें कि यूपी में मेयर की 17 सीटें हैं. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने इन सीटों पर वोटरों का मूड जाना है. मेयर चुनाव के वोट पैटर्न के जरिये संबंधित सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए भी मूड समझने की कोशिश की गई है. सर्वे में 7 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. यूपी में ये सर्वे रविवार तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

मेयर चुनाव आगरा लोकसभा सीट

बीजेपी+ 49.4%
एसपी+ 26.5%
बीएसपी 9.3%
कांग्रेस+ 7.4%
अन्य 7.4%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ? तब सामने आए. बता दें कि एसपी सिंह बघेल 56 फीसदी वोटों के साथ 2019 में बीजेपी से जीते थे. तब एसपी-बीएसपी का गठबंधन था और बीएसपी उम्मीदवार को 38 फीसदी वोट मिले थे.

मेयर चुनाव अलीगढ़ लोकसभा सीट

बीजेपी+ 49.5%
एसपी+ 26.1%
बीएसपी 9.2%
कांग्रेस+ 7.5%
अन्य 7.7%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ? बता दें कि 56 फीसदी वोट पाकर 2019 में बीजेपी के सतीश गौतम अलीगढ़ से जीते थे. बीएसपी को 37 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि 2017 के मेयर चुनाव में अलीगढ़ सीट पर बीएसपी जीती थी.

मेयर चुनाव इलाहाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी+ 45.4%
एसपी+ 33.4%
बीएसपी 5.5%
कांग्रेस+ 6.3%
अन्य 9.4%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ? बता दें कि 2019 में बीजेपी की रीता बहुगुणी जोशी को 56 फीसदी वोट मिले थे. एसपी को 35 फीसदी वोट मिले थे.

मेयर चुनाव बरेली लोकसभा सीट

बीजेपी+ 48.4%
एसपी+ 26.7%
बीएसपी 6.6%
कांग्रेस+ 8.9%
अन्य 9.4%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव फिरोजाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी+ 44.2%
एसपी+ 28%
बीएसपी 10.6%
कांग्रेस+ 6.8%
अन्य 10.4%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव मेरठ लोकसभा सीट

बीजेपी+ 44.3%
एसपी+ 29.9%
बीएसपी 10.8%
कांग्रेस+ 7.7%
अन्य 7.3%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ? बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल महज 5 हजार वोटों से बीएसपी उम्मीदवार से जीते थे. 2017 के मेयर चुनाव में बीएसपी को जीत मिली थी .

मेयर चुनाव मुरादाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी+ 41.4%
एसपी+ 31.7%
बीएसपी 7.6%
कांग्रेस+ 9.6%
अन्य 9.7%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव सहारनपुर लोकसभा सीट

बीजेपी+ 41%
एसपी+ 29.4%
बीएसपी 11%
कांग्रेस+ 11.6%
अन्य 7%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव झांसी लोकसभा सीट

बीजेपी+ 49.9%
एसपी+ 29.2%
बीएसपी 8.4%
कांग्रेस+ 4.7%
अन्य 7.8%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव शाहजहांपुर लोकसभा सीट
बीजेपी+ 51%
एसपी+ 25.6%
बीएसपी 6.4%
कांग्रेस+ 7.9%
अन्य 9.1%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ? बता दें कि शाहजहांपुर मेयर की नई सीट है.

मेयर चुनाव वाराणसी लोकसभा सीट
बीजेपी+ 52.9%
एसपी+ 24%
बीएसपी 5.7%
कांग्रेस+ 7.3%
अन्य 10.1%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव गोरखपुर लोकसभा सीट

बीजेपी+ 49.6%
एसपी+ 28.9%
बीएसपी 8.4%
कांग्रेस+ 4.4%
अन्य 8.7%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव लखनऊ लोकसभा सीट

बीजेपी+ 48.3%
एसपी+ 28.5%
बीएसपी 6.2%
कांग्रेस+ 8.9%
अन्य 8.1%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव गाजियाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी+ 52.9%
एसपी+ 23.7%
बीएसपी 8.2%
कांग्रेस+ 7.9%
अन्य 7.3%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव कानपुर लोकसभा सीट

बीजेपी+ 48%
एसपी+ 26.6%
बीएसपी 2%
कांग्रेस+ 15.2%
अन्य 8.3%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव मथुरा लोकसभा सीट

बीजेपी+ 51.8%
एसपी+ 25%
बीएसपी 8.7%
कांग्रेस+ 6.8%
अन्य 7.7%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?

मेयर चुनाव फैजाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी+ 42.8%
एसपी+ 33.5%
बीएसपी 7.8%
कांग्रेस+ 6.5%
अन्य 9.5%

यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे ?