बिहार के इन जिलों की हवा भी जहरीली, पटना-बेगूसराय में खतरनाक प्रदूषण, देखें लेटेस्ट एक्यूआई

The air of these districts of Bihar is also poisonous, dangerous pollution in Patna-Begusarai, see latest AQI
The air of these districts of Bihar is also poisonous, dangerous pollution in Patna-Begusarai, see latest AQI
इस खबर को शेयर करें

पटना: Bihar AQI Today: बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। राज्य के विभिन्न जिलों मेैं ठंड में बढ़ोतरी के साथ ही सुबह-शाम कोहरे की चादर छाई हुई है। इस बीच पटना, बेगूसराय, बेतिया समेत अन्य शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बक्सर, दरभंगा, मोतिहारी और सीवान में भी मंगलवार 29 नवंबर को सुबह 9 बजे एक्यूआई 400 के ऊपर है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार के अधिकतर शहरों की हवा जहरीली है। मंगलवार सुबह 9 बजे बेगूसराय में सर्वाधिक 453 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके बाद सीवान 449, दरभंगा 442, बक्सर 433,. बेतिया 405 और पटना का समनपुरा 402 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित है। वहीं, आरा, बिहारशरीफ, गया, हाजीपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर औऱ राजगीर की हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब है। इन शहरों में एक्यूआई 300 के ऊपर है।

बिहार के सभी शहरों में 29 नवंबर 2022 सुबह 9 बजे का वायु गुणवत्ता सूचकांक यहां देखें-

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 214 खराब है
आरा डीएम ऑफिस 342 बहुत खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 285 खराब है
बेगूसराय आनंदपुर 453 खतरनाक है
बेतिया कमलनाथ नगर 405 खतरनाक है
भागलपुर कचहरी चौक 300 खराब है
मायागंज 300 खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 359 बहुत खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल 433 खतरनाक है
छपरा दर्शन नगर डाटा नहीं है
दरभंगा टाउन हॉल 442 खतरनाक है
गया कलेक्टर ऑफिस 311 बहुत खराब है
करीमगंज 364 बहुत खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 137 अच्छी नहीं है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 348 बहुत खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 297 खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 157 अच्छी नहीं है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 101 अच्छी नहीं है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 429 खतरनाक है
मुंगेर टाउन हॉल 321 बहुत खराब है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 390 बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी डाटा नहीं है
डीएम ऑफिस डाटा नहीं है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 341 बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 355 बहुत खराब है
तारामंडल 380 बहुत खराब है
मुरादपुर 363 बहुत खराब है
राजबंशी नगर 370 बहुत खराब है
समनपुरा 402 खतरनाक है
पूर्णिया मरियम नगर 258 खराब है
राजगीर डांगी टोला 338 बहुत खराब है
सहरसा पुलिस लाइन 264 खराब है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 366 बहुत खराब है
सासाराम दादा पीर 267 खराब है
सीवान चित्रगुप्त नगर 449 खतरनाक है

वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-

AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा