उत्तराखंड में हाईवे पर चलती बस का हुआ ब्रेक फेल, यात्रियों की मची चीख-पुकार फिर….

इस खबर को शेयर करें

हल्द्वानी : कैंची धाम के पास द्वाराहाट के लिए जा रही केमू बस ब्रेक फेल होने के कारण एक कार के ऊपर पलट गई। गनीमत रही कि कार का अगला हिस्सा ही बस की चपेट में आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस चालक और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। इस दौरान करीब दो से तीन घंटे तक जाम लगा रहा।सोमवार दोपहर करीब एक बजे भवाली के पास स्थित कैंची धाम की ओर आ रही केमू की बस अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। तभी चालक ने बस को रोकने के लिए पहाड़ी की ओर काटा। पर इसी बीच सामने से एक कार आ गई।

बस पहाड़ी से टकराने से पहले ही कार के ऊपर पलट गई। हालांकि, कार पूरी तरह बस की चपेट में आने से बच गई। बस परिचालक शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि बस में दस यात्री और कार में दो लोग सवार थे। जिनमें से बस चालक समेत कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु करवा दिया गया है।