सुबह सुबह खौफनाक घटनाक्रम से हिला देश, दिल्ली में विमान में बम! अंदर फंसे 386 यात्री, हाई अलर्ट

The country was shaken by the horrific developments in the morning, bomb in the plane in Delhi! 386 passengers trapped inside, high alert
The country was shaken by the horrific developments in the morning, bomb in the plane in Delhi! 386 passengers trapped inside, high alert
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: रूस की राजधानी मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में गुरुवार देर रात बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान को आन-फानन में IGI एयरपोर्ट के रनवे 29 में उतारा गया। फ्लाइट के अंदर बैठे 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स को भी बाहर भेजा गया। हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है। बम की सूचना मिलते ही विमान की सघन तलाशी की जा रही है। फ्लाइट करीब रात 3:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान
फ्लाइट में बम मिलने की सूचना के बाद अब दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि देर रात हमें कॉल के जरिए पता चला कि मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम है। प्लाइट 3 बजकर 20 मिनट पर लैंड हुई थी। सूचना मिलते ही सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया था। इस मामले की जांच की जा रही है।