हिमाचल में चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, पेड़ से टकराई बस कई घायल

The driver suffered a heart attack in a moving bus in Himachal, many injured when the bus hit a tree
The driver suffered a heart attack in a moving bus in Himachal, many injured when the bus hit a tree
इस खबर को शेयर करें

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक निजी बस पेड़ से टकरा (Tree) गई। इस हादसे में 10 के करीब यात्री घायल (Injured) हो गए। हादसे का कारण चालक को हार्ट अटैक (Heart Attack) आना बताया जा रहा है। हादसा दंरग में हुआ है। बस हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं चालक को तुरंत टांडा अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर (Palampur) से कांगड़ा जा रही बस दरंग में एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दस सवारियों को चोट पहुंची है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि दरंग के पास अचानक निजी बस (Private Bus) के चालक को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए बस की गति को नियंत्रित कर लिया और बेहोश होने से पहले बस को एक पेड़ से टकरा दिया। जिससे सवारियों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि अगर यह बस पेड़ से ना टकराई होती तो आगे दरंग बाजार में कोई बड़ा हादसा हो जाता। हादसे के तुरंत बाद बस चालक भोलू उम्र 50 निवासी शिल्ला को इलाज के लिए मेडिकल कालेज टांडा (Medical College Tanda) ले जाया गया। बस में सवार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं बस के मालिक राजीव महाजन ने बताया कि चालक को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसने बस की गति को कम करते हुए उसे पेड़ से टकरा दिया, जिससे कई सवारियों की जान बच गई। उन्होंने कहा कि वह खुद मौके पर जा रहे हैं।