Valentine’s Day का दिखा असर! देश में सरकार बांटेगी 95 मिलियन मुफ्त कंडोम

The effect of Valentine's Day is visible! Government will distribute 95 million free condoms in the country
The effect of Valentine's Day is visible! Government will distribute 95 million free condoms in the country
इस खबर को शेयर करें

दुनियाभर में अब सेफ सेक्स को लेकर सरकारें भी कदम उठा रही हैं. वहीं, वैलेनटाइन डे से पहले थाईलैंड की सरकार अपने देश के लोगों को 95 मिलियन मुफ्त कंडोम (Condom) वितरित करने की योजना बनी रही है. बता दें कि थाईलैंड वेलेंटाइन डे से पहले सुरक्षित यौन संबंध को बढ़ावा देना चाहता है. थाईलैंड सरकार की प्रवक्ता रचदा धनादिरेक (Rachada Dhnadirek) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 1 फरवरी से यूनिवर्सल हेल्थकेयर कार्डधारक एक साल के लिए एक सप्ताह में 10 कंडोम प्राप्त कर सकते हैं.

कंडोम बांटेगी थाईलैंड सरकार
आपको जानकर और हैरानी होगी कि थाईलैंड सरकार कंडोम चार आकारों में बांटेगी. इन्हें देश भर के फार्मेसियों और अस्पतालों की प्राथमिक देखभाल इकाइयों से प्राप्त किया जा सकता है. Bloomberg की एक रिपोर्ट अनुसार, थाईलैंड सरकार की प्रवक्ता ने कहा कि देश में गोल्ड-कार्ड धारकों को मुफ्त कंडोम देने का अभियान बीमारियों को रोकने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मददगार होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ बीमारियों को नियंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिनमें- सिफलिस, सर्वाइकल कैंसर, गोनोरिया, क्लैमाइडिया और एड्स शामिल हैं.

थाईलैंड में यौन रोग का बढ़ा आंकड़ा
थाईलैंड ने हाल ही के वर्षों में यौन संचारित रोगों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में सिफलिस और गोनोरिया के साल 2021 में आए मामलों से आधे से अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इन बीमारियों से संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 15 से 19 और 20 से 24 वर्ष के बीच के लोग हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में हर 1,000 में से 24.4 थाई लड़कियों ने 15 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में बच्चों को जन्म दिया.

कंडोम को करें चेक
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई बार कंडोम से भी धोखा हो सकता है. इसके लिए जरूरी है किकंडोम के पैकेट को हुए नुकसान की जांच और उसकी एक्सपायरी डेट चेक जरूर करें.अगर यह पुराना हो गया है तो इसे खरीदने से बचना चाहिए और कभी भी एक्सपायरी डेट पढ़े बिना कंडोम न खरीदें.