छत्तीसगढ़ में जिस पार्टी ने जीता यह जिला, उसकी ही सरकार, 2 बार से यही ट्रेंड, क्या कांग्रेस दोहरा पाएगी करिश्मा?

The party which won this district in Chhattisgarh, its own government, same trend since 2 times, will Congress be able to repeat the charisma?
The party which won this district in Chhattisgarh, its own government, same trend since 2 times, will Congress be able to repeat the charisma?
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: CG Assembly Election 2023: राजधानी रायपुर समेत 7 जिलों की सीमा से घिरा बेमेतरा छत्तीसगढ़ के सबसे नए जिलों में से एक है. जिले में 3 विधानसभा सीट साजा, बेमेतरा और नवगढ़ हैं. यह जिला राजनीति रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. वर्तमान भूपेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे इसी जिले से आते हैं. वे साजा सीट से विधायक हैं. इसके अलावा बाकी दोनों सीटों पर भी कांग्रेस का कब्जा है.

बेमेतरा से कांग्रेस के आशीष छाबड़ा और नवगढ से कांग्रेस के गुरदयाल सिंह बंजारे विधायक हैं. साल 2013 में जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था. इसके बाद 2018 में तीनों सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी और सरकार बनाई. पिछली 2 बार से ट्रेंड रहा है कि जिले में जिसके पास तीनों सीटें हैं, प्रदेश में भी उसी पार्टी सरकार बनती है.

बेमेतरा में वोटर्स की संख्या की बात करें तो साजा में कुल 224334 वोटर हैं, जिसमें 111560 महिलाएं और 112774 पुरुष हैं. इसी तरह बेमेतरा में कुल 220223 वोटर्स हैं, जिसें 109279 महिलाएं और 110944 पुरुष हैं. साथ ही नवगढ़ में कुल 237642 वोटर हैं, जिसमें 116668 महिलाएं और 120969 पुरुष हैं. जिले में ईसाई, मुस्लिम और आदिवासी वोटर्स का अच्छा प्रभाव है. जीत-हाल में इनकी भूमिका बहुत अहम है.