मुजफ्फरनगर में मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से एक पशु की मौत, बाल-बाल बचा परिवार

The roof of the house collapsed in Muzaffarnagar, one animal died after being buried under the rubble, the family was rescued
The roof of the house collapsed in Muzaffarnagar, one animal died after being buried under the rubble, the family was rescued
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबने से एक पशु की मौत हो गई। इस दौरान घर में रह रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।

गांव बागोवाली मे आज सुबह तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर भैंस के एक लवारे की मौत हो गई। वहीं, तीन पशु और घायल हो गए। ग्राम बागोवाली के लेखपाल बाल किशोर ने बताया कि गांव मे रहने वाले मुर्तजा पुत्र जमील पशुपालन करके गुजर बसर करते हैं। उन्होंने 1 गाय और 2 भैंसें रखने के लिए कमरा बना रखा था। बारिश की वजह से रविवार सुबह 9 बजे कमरे की छत गिर गई थी। छत के मलबे में दबकर कमरे में बंधे पशु घायल हो गए। इनमें से एक लवारे की मौत हो गई जबकि 2 भैंस व एक गाय घायल हो गई। सूचना पर बागोवाली चौकी इंचार्ज व ग्राम प्रधानपति सैय्यद रोशन मौके पर पहुंचे।