उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी निजात, बारिश को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

There will be relief from heat in Uttarakhand, big update of Meteorological Department regarding rain
There will be relief from heat in Uttarakhand, big update of Meteorological Department regarding rain
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार 12 मार्च से हल्की बारिश एवं बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहा। दून का तापमान फिर से 30 डिग्री से ज्यादा 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।

पंतनगर का भी 30.2 और नई टिहरी का 21.2 एवं मसूरी का 18 डिग्री रहा। मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है। दून, ऊधमसिंहगनर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है।