लोकसभा चुनाव 2024 में ये 40 सीटें बिगाड़ सकती हैं बीजेपी का खेल, हारे तो बहुमत से नीचे जा सकता है आंकड़ा

इस खबर को शेयर करें

2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर हैट्रिक लगाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की कवायद में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए 400 सीटों से ज्यादा का टारगेट रखा है। वहीं, अकेले बीजेपी के लिए वह 370 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रहे हैं। इसके लिए पार्टी ने ‘अब की बार 400 पार’ का नारा दिया है। पर पिछले आम चुनावों में 303 सीटें जीतने वाली पार्टी ने 40 सीटें ऐसे जीतीं थीं जिन पर हार-जीत का अंतर 50 हजार से भी कम वोटों का था।

इतने कम अंतर से जीती गई सीट पर अगले चुनाव में बाजी पलटने का भी खतरा रहता है। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा द्वारा जीती गई इन 40 सीटों में उलटफेर होने से उसकी जीती गयी सीटों की संख्या घटकर 263 हो सकती है। यह बहुमत के आंकड़े से भी कम हो जाएगा। गौरतलब है कि 543 सदस्यों वाली लोकसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है।

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीती 77 सीटों पर मार्ज‍िन (जीत-हार का अंतर) एक लाख से भी कम वोटों का रहा था। इनमें से सबसे ज्यादा 30 सीटें वो थीं जिन पर पार्टी का सीधा मुक़ाबला कांग्रेस से था। इन सीटों पर भी इस बार मुकाबला कांटे का हो सकता है।

लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के ल‍िए सुरक्ष‍ित नहीं हैं 2019 में जीतीं ये सीटें

लोकसभा क्षेत्रजीतने वाली पार्टीदूसरे स्थान पर रही पार्टीमार्जिन
मछलीशहरबीजेपीबीएसपी181
खूंटीबीजेपीकांग्रेस1445
चामराजनगरबीजेपीकांग्रेस1817
बर्धमान-दुर्गापुरबीजेपीएआईटीसी2439
मेरठबीजेपीबीएसपी4729
मुजफ्फरनगरबीजेपीआरएलडी6526
कांकेरबीजेपीकांग्रेस6914
रोहतकबीजेपीकांग्रेस7503
संभलपुरबीजेपीबीजेडी9612
दमन और दीवबीजेपीकांग्रेस9942
लोहरदगाबीजेपीकांग्रेस10363
लद्दाखबीजेपीनिर्दलीय10930
झारग्रामबीजेपीएआईटीसी11767
कन्नौजबीजेपीसपा12,353
बालासोरबीजेपीबीजेडी12, 956
तुमकुरबीजेपीजेडी (एस)13,339
चंदौलीबीजेपीसपा13,959
सुल्तानपुरबीजेपीबसपा14,526
बैरकपुरबीजेपीएआईटीसी14,857
बलियाबीजेपीसपा15, 519
इनर मणिपुरबीजेपीकांग्रेस17,755
बदायूंबीजेपीसपा18,454
बोलंगीरबीजेपीबीजेडी19516
बागपतबीजेपीआरएलडी23,502
भुवनेश्वरबीजेपीबीजेडी23,839
मयूरभंजबीजेपीबीजेडी25,256
कालाहांडीबीजेपीबीजेडी26,814
फिरोजाबादबीजेपीसपा28,781
बस्तीबीजेपीबसपा30,354
बालुरघाटबीजेपीएआईटीसी33,293
संत कबीर नगरबीजेपीबीएसपी35,749
करीमगंजबीजेपीएआईयूडीएफ़38,389
कोप्पलबीजेपीकांग्रेस38,397
कौशांबीबीजेपीसपा38,722
पाटलिपुत्रबीजेपीआरजेडी39,321
नांदेड़बीजेपीकांग्रेस40,148
भदोहीबीजेपीबीएसपी43,615
चंडीगढ़बीजेपीकांग्रेस46,970
दुमकाबीजेपीजेएमएम47,590
होशियारपुरबीजेपीकांग्रेस48,530