शिमला में चोरों ने खंगाला बंद घर: लाखों रुपए के गहने लेकर फरार

Thieves ransacked locked house in Shimla: absconded with jewelry worth lakhs of rupees
Thieves ransacked locked house in Shimla: absconded with jewelry worth lakhs of rupees
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में लाखों रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है। बीती देर रात को चोरों ने शिमला के समिट्री में घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर में रखे सोने के गहने चुराकर ले गए। ऐसे में पुलिस की नाइट गश्त पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।

मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर गए चोर
पुलिस को दी शिकायत में किरण ने बताया कि उनका परिवार किसी काम से घर से बाहर गया था। जब वह घर वापस लौटे तो देखा घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात लोग घर से सोने के जेवरात, 1 जोड़ी चूड़ियां, मंगल सूत्र, 1 सोने की चेन, 1 स्टोन सेट, 2 जोड़ी कान के टॉप्स, 5 नाक की तीलियां चोरी करके ले गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई पर चोर हाथ साफ कर गए।

चोरों की तलाश में पुलिस खंगाल रही CCTV
पुलिस अब चोरों की तलाश में CCTV कैमरे खंगालने में लगी है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ किसी तरह का कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल ढली थाना में IPC की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस काे शक है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया है। पहले मकान की रैकी की गई, इसके बाद चोरी की गई।