छोटे साइज की ये सस्ती SUV भारत में जल्द होगी लॉन्च, पैसा वसूल फीचर्स और धांसू लुक

This small size SUV will be launched soon in India, worth the money, features and beautiful look
This small size SUV will be launched soon in India, worth the money, features and beautiful look
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्लीः ह्यून्दे ने मई 2019 में पहली बार वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च की थी और मार्केट में आते ही इस कार ने ग्राहकों दिल में जगह बना ली है. मुकाबले में वेन्यू जोरदार टक्कर देती है और अपने बेहतरीन स्टाइल, डिजाइन और फीचर्स के साथ बिक्री के मामले में भी ये कार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब ह्यून्दे इंडिया इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है और 2022 ह्यून्दे वेन्यू के साथ इसके एन लाइन वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान लगातार देखे जा रहे हैं. नई वेन्यू एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलावों के अलावा नए फीचर्स के साथ पेश की जा सकती है, वहीं इसमें कोई तकनीकी बदलाव मिलने की संभावना बहुत कम जताई जा रही है.

10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
डिजाइन की बात करें तो कार के साथ बदली हुई ग्रिल मिलेगी जो अपडेटेड क्रेटा और नई टूसॉन से मिलती होगी. यहां स्प्लिट हेडलैंप्स पहले जैसे रहने का अनुमान है. कार को नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलेंगे जिससे इसका लुक और बेहतर होने वाला है, वहीं पिछले हिस्से में नए स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स के साथ आयोनिक5 जैसे तिकोने एलिमेंट मिल सकते हैं. कार के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा कंपनी नए रंग का इंटीरियर और ताजा लुक वाली अपहोल्स्ट्री कार को दे सकती है.

6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD
ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट में मिलने वाले बाकी फीचर्स में अगली वेंटिलेटेड सीट्स और 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं. यहां वायरलेस फोन चार्जर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो कार को 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.

पहले जैसे इंजन विकल्प!
वेन्यू फेसलिफ्ट के साथ पहले जैसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिल सकते हैं. ये इंजन क्रमशः 83 पीएस, 120 पीएस और 100 पीएस ताकत बनाते हैं. किआ सॉनेट की तर्ज पर ह्यून्दे वेन्यू के साथ भी डीजल ऑटोमैटिक इंजन मिल सकता है जो 115 पीएस ताकत जनरेट करता है और कंपनी ने इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है. इस कार की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 7 लाख रुपये है और इसका मुकाबला किआ सॉनेट, टाटा नैक्सॉन, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा XUV300 और आगामी नई जनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा.