Toyota new Innova Hycross: फुल टैंक पर 21.1 kmpl माइलेज और 1,097km रेंज, बुकिंग शुरू

Toyota new Innova Hycross: 21.1 kmpl mileage and 1,097km range on full tank, bookings open
Toyota new Innova Hycross: 21.1 kmpl mileage and 1,097km range on full tank, bookings open
इस खबर को शेयर करें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार (25 नवंबर) को इंडियन मार्केट में अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस को अनवील कर दिया है। हाइक्रॉस कंपनी के फिफ्थ जनरेशन के हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी। इस लग्जरी SUV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। 50,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

17 से 20 लाख रु हो सकती है इनोवा हाइक्रॉस की कीमत
कंपनी जल्द ही इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों की अनाउंसमेंट ऑटो एक्सपो में करेगी। नई हाइक्रॉस जनवरी 2023 के मिड में डीलरशिप तक पहुंचेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइक्रॉस को कंपनी 17 से 20 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

इनोवा हाइक्रॉस 5 वैरिएंट्स में अवेलेबल होगी
इनोवा हाइक्रॉस 5 वैरिएंट्स G, GX, VX, ZX और ZX(O) में अवेलेबल होगी। इसे 7 और 8 सीट कॉन्फिगरेशन दोनों के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी हाइक्रॉस को 3 साल/1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल/2,20,000 किमी तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी के साथ पेश कर रही है। इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है।

कलर ऑप्शंस
इनोवा हाइक्रॉस 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है। जिसमें सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एवेंट गारडे ब्रॉन्ज मैटेलिक और एक नया ब्लैकिश एगेहा ग्लास फ्लेक कलर शामिल है।

डिजाइन
इनोवा हाइक्रॉस में SUV-सेंट्रिक डिजाइन है। इसमें एक बड़ा नया फ्रंट ग्रिल है, जो स्लीकर LED हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है। इसका फ्रंट बंपर काफी एग्रेसिव दिखता है और इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हाइक्रॉस के रियर में रैपराउंड LED टेल-लैंप मिलते हैं।

इंटीरियर
इनोवा हाइक्रॉस के इंटीरियर में 2 नए कलर ब्लैक और डार्क चेस्टनट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम सीट्स, सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीट्स, मूड लाइटिंग और एक पावर्ड टेलगेट जैसे कई शानदार इंटीरियर फीचर्स शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर
इनोवा हाइक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 SRS एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ABS के साथ EBD और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।

पॉवरट्रेन
इनोवा हाइक्रॉस को 2.0-लीटर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन से पावर मिलती है, जो 21.1 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देता है। यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। CVT के साथ नया TNGA 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर गैसोलीन इंजन 174 PS की पावर देता है। जबकि ई-ड्राइव के साथ 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन की मैक्सिमम पावर 186 ps है।

प्लेटफॉर्म और चेसिस
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस मैन्युफैक्चरर के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। क्रॉसओवर में फोर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ एक मोनोकॉक चेसिस है।

डाइमेंशंस
इनोवा हाइक्रॉस के डाइमेंशंस की बात करें तो ये इनोवा क्रिस्टा की तुलना में साइज में बड़ी है। इनोवा हाइक्रॉस 20 mm लंबी, 20mm चौड़ी है और इसमें 100 mm व्हीलबेस है।