मुजफ्फरनगर में मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर व्यापारियों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारी समाज की विभिन्न मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।

जिला अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी मंगलवार को डीएम कार्यालय पर पहुंचे और मनीष गुप्ता हत्याकांड पर रोष जताते हुए व्यापारी वर्ग की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गये ज्ञापन में व्यापारियों ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों को गिरफ्तार करने, आनलाइन कंपनियों अमेजान, फिल्पकार्ड आदि की मनमानी पर रोक लगाने, डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जी.एस.टी में शामिल करने एवं कपड़े तथा ईट भट्टों पर बढ़ा जी.एस.टी वापस लेने, इंस्पेक्टर राज बांट माप सेंपलिंग के नाम पर शोषण बंद कराने, 3 सितंबर के दिन को व्यापारी दिवस घोषित करने, वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लाग कराने, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाते हुए व्यापारियों को उचित सुरक्षा प्रदान करने और प्रदेश में सक्रिय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल करने की व्यवस्था लागू किये जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारी सदस्य सचिन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष महेश चौहान, जिला प्रभारी राजेंद्र सिंघल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला वरिष्ठ मंत्री अजय गोयल, जिला कोषाध्यक्ष राकेश ढींगरा, जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री धारा पाल, नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा, नगर प्रभारी जनार्दन विश्वकर्मा, नगर महामंत्री नीरज बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश अरोरा, नगर कोषाध्यक्ष अमित राय जैन, मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग, अनुराग कुमार, जिला युवा अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल, जिला युवा महामंत्री अमित अग्रवाल, महमूद आलम, नगर युवा अध्यक्ष डा. पुनीत सिंगल, आशुतोष गुप्ता, बंटी गाबा, सुभाष मित्तल, राजीव गुप्ता, आदेश कुमार, अजय गर्ग, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।